*आज दिनांक 09.07.2020 को समय लगभग 13.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत देवेन्द्र सिंह पुत्र भगवानदास निवासी खेरही थाना लालगंज मीरजापुर उम्र-19 वर्ष जो ग्राम चेरुईराम पानी टंकी के पास बाण सागर नहर में स्नान कर रहा था इस दौरान डूब गया , सूचना पर थाना प्रभारी लालगंज मयहमराह मौके पर मौजूद है,तलाश की जा रही है।*
19 वर्षीय युवक बाणसागर नहर में नहाते वक्त डूबा, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5