समाचारपहले मतदान करके लोगो को दिया सन्देश- त्रिलोक अग्रहरि

पहले मतदान करके लोगो को दिया सन्देश- त्रिलोक अग्रहरि

मिर्जापुर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। मिर्जापुर में अंतिम चरण में मतदान की तिथि मुकर्रर की गई थी ।अंतिम चरण में होने के नाते सर्वाधिक परिश्रम विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था। सर्वाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा भी तमाम विभिन्न आकर्षक व अद्वितीय कार्यक्रम कराए गए थे ।उसी के परिणाम के चलते भी माना जा रहा है कि इस बार मिर्जापुर जनपद के मतदाता सक्रियता दिखाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।लोगों में इस बात की होड़ मची रही कि हम अपने बूथ पर ऐसे पहले मतदाता बने उसी होड़ के चलते सवेरे 7:00 बजे से ही मतदान स्थलों पर लोगों का लाइन लगना शुरू हो गया। कई जगहों पर मतदान सुबह सुबह बाधित रहने की खबर मिलती रही कहीं वीवीपैट तो कहीं अन्य टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से मतदान कार्यक्रम बाधित रहा ।लेकिन तुरंत प्रशासन की सक्रियता के चलते मतदान अनवरत हर जगह सामान्य रूप से जारी रहा।कुछ जगहों पर दोपहर के बाद मतदान स्थलों पर लंबी लाइनें भी देखी गई ।मिर्जापुर कटरा इलाके का बंदा बैरागी विद्यालय में मतदान आधा घंटा विलंब से शुरू हो सका ।इसी प्रकार से एक मतदान स्थल पर मतदान कर्मियों के लिए बनाए जाने वाले भोजन में उपयोग किए जा रहे गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से भी मतदान कार्य प्रभावित रहा। केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ बराबर रहने वाले त्रिलोक अग्रहरि ने भी अपने मतदान चिल्ह में बूथ नंबर ४० पर जाकर सर्वप्रथम मत देने का संदेश दिया ।दिनभर जिलाधिकारी व समूचा प्रशासन चक्रमण करता नजर आया । मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने वाहन की सुविधा दिए जाने से भी लोगों ने राहत महसूस किया। समाचार लिखे जाने तक 60.76% मतदान की बात बताई जा रही थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं