वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310 मिर्जापुर
पूर्व की तरह लागू रहेगा जनपद में लाकडाउन -जिलाधिकारी
मेडिकल स्टोर को छोड अग्रिम आदेष तक नहीं खुलेगी कोई दुकान
मीरजापुर, 02 मई, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत 03 मई से आगे दो सप्ताह के लिये लाकडाउन अवधि को आगे बढाने का निर्णय लिय गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जनपद में पूर्व में निर्गत आदेश लाकडाउन अवधि तक के लिये लागू रहेगा, पूरे जनपद में मेडिकल स्टोर को छोडकर अन्य सभी दुकाने पूर्व की भांति अग्रिम आदेश तक यथावत बन्द रहेगी।