समाचार2 अक्टूबर को शराब बेचना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो लोगों को...

2 अक्टूबर को शराब बेचना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

*शासन के आदेश की अवहेलना कर गांधी जयंती पर फुटकर बेची जा रही 32 शीशी देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तो के अनुसार गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती व अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” के आदेश के क्रम में जनपद की समस्त आबकारी दुकानों को बन्द रखा गया था ।
सोशल मीडिया एक्स(पूर्व ट्वीटर) के माध्यम से थाना कछवां क्षेत्र में उपरोक्त आदेश की अवहेलना करते हुए खुले में देशी शराब बेचे जाने की शिकायत मिली । जिसका पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कछवां को क्षेत्र में अवैध रुप से बेची जा रही देशी शराब में संलिप्त अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः02.10.2024 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सरावा के पास से अभियुक्त नागेन्द्र बिन्द पुत्र स्व0मोतीलाल बिन्द निवासी सरावा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को झोले में रखकर अवैध रुप से बेची जा रही 15 शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी के इसी क्रम में ग्राम बरैनी के पास से अभियुक्त पंचम बिन्द पुत्र स्व0रामनारायन बिन्द निवासी लोहरापुर कटका थाना कछवां जनपद मीरजापुर को प्लास्टिक की बोरी में रखकर अवैध रुप से बेची जा रही 17 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर क्रमशः मु0अ0सं0-124/2024 व मु0अ0सं0-125/2024 अन्तर्गत समस्त धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. नागेन्द्र बिन्द पुत्र स्व0मोतीलाल बिन्द निवासी सरावा थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-50 वर्ष ।
2. पंचम बिन्द पुत्र स्व0रामनारायन बिन्द निवासी लोहरापुर कटका थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी—*
कुल 32 शीशी देशी शराब ।
*पंजीकृत अभियोग—*
1. मु0अ0सं0-124/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-125/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह थाना कछवां मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक अविनाश प्रकाश राय चौकी प्रभारी कस्बा कछवां मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं