वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बौड़रा निवासिनी मीरा कोल पुत्री दयाशंकर कोल उम्र करीब 19 वर्ष, जो दिनांक 15.12.2020 को घऱ से शौच करने निकली परन्तु घर वापस नही आयी । परिजन द्वारा काफी खोजबीन व पता करने के उपरान्त उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 16.12.2020 को थाना लालगंज पर लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 17.12.2020 को घर के समीप स्थित कुएं में मीरा पुत्री दयाशंकर कोल उपरोक्त का शव मिला है । मौके पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल मौजूद है शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।