समाचारदो बैग में भरकर अवैध गांजा बेचने वाले दो तस्कर मिर्जापुर में...

दो बैग में भरकर अवैध गांजा बेचने वाले दो तस्कर मिर्जापुर में गिरफ्तार



*अनुमानित कीमत ₹ 1.50 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः27.12.2022 को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अहरौरा क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1. दुर्गेश सिंह व 2.कुलदीप सिंह निवासीगण रामगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से दो बैगों में तीन-तीन बण्डल में रखा हुआ कुल 06 किग्रा अवैध गांजा(अनुमानित कीमत ₹ 1.50 लाख) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-242/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण पूछताछ —*
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग विगत् कुछ दिनों से गांजा खरीद कर बिक्री करने का काम करते है जिसे छत्तीसगढ़ से खरीद कर लाकर मीरजापुर, वाराणसी, चन्दौली अन्य जनपदों में बिक्री करते है , जिससे अर्जित धनराशि को आपस में बांट लेते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1.दुर्गेश सिंह पुत्र यदुवंशी सिंह निवासी रामगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
2.कुलदीप सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी रामगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-242/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
*बरामदगी विवरण —*
• 06 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 1.50 लाख)
• 02 अदद मोबाइल व ₹ 1410/- जामा तलाशी
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं