वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के अन्तर्गत मतगणना प्रप्रिय को शान्तिपूर्ण स्वतन्त्र तथा निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि ” मतगणना तिथि दिनांक : 02/05/2021 को मतगणना स्थल पर प्रवेश के पूर्व समस्त प्रत्याशी . निर्वाचन / मतगणना अभिकर्ता कोविड -19 महामारी के संकमण को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना स्थल पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जो 72 घन्टे से अधिक पुरानी न हो , के साथ ही आयें । उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नही होगी तथा बिना निगेटिव रिपोर्ट के मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नही दिया जाएगा ।