पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक-21-02-2018 को 02अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
1- थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-21-02-2018 को अभियुक्त हंसराज पुत्र जिगिर मिसही निवासी किंगा रेवाला थाना घुलाम कला जनपद गुरदासपुर पंजाब व निर्मलजीत सिंह पुत्र करम सिंह निवासी रायपुर कला थाना जरियाला जनपद अमृतसर पंजाब जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर गोवंश की तस्करी के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है। अतः इन अभियुक्तों के विरूद्ध थानाध्यक्ष अहरौरा श्री वैभव सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-41/18 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया