समाचारनाबालिक लड़की की बरामदगी न होने से परेशान परिवार -MIRZAPUR

नाबालिक लड़की की बरामदगी न होने से परेशान परिवार -MIRZAPUR

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला को अपनी नाबालिग पुत्री की खोज में समस्त कानूनी प्रक्रिया करने के उपरांत भी जब सफलता नहीं मिली तो अपने शुभचिंतकों के साथ मंदिरों का शरण लेती दिखी । दरअसल इस मां का आरोप है कि इस की नाबालिग पुत्री को गांव के ही युवक लड़की की एक सहेली की मदद से भगा ले गए हैं ।हलाकि महिला की तहरीर को देहात कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक नामदज मुकदमा कायम कर लिया । परंतु घटना के लगभग 21 दिन बीत जाने के बाद भी लड़की की बरामदगी ना हो पाने से क्षुब्ध लड़की के परिजनों ने भगवान का सहारा लेना शुरू कर दिया है । जिसके क्रम में दिनांक 8/6/2018 को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मंदिर में जाकर हनुमान जी का दर्शन किया । इलाके की पुलिस का कहना है कि लड़की की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है । सूरत व अन्य शहरों में भी पुलिस टीम भेजी जा चुकी है किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती हैं । लेकिन पीड़ित महिला उषा देवी का कहना है कि यदि पुलिस नामदज लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करें तो हमारी लड़की बरामद हो सकती है ।कहना है कि आखिर पुलिस क्यों नहीं सूरज के घर वालों से कड़ाई करती है ? पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर 19/5/2018 को मुकदमा संख्या 0166 दर्ज किया है। जिसमे सूरज सहित तीन अन्य को नामजद किया गया है । परंतु इस समस्त घटना पर जानकारों की मानें तो लड़की का बयान इस सारे प्रकरण को नया मोड़ दे सकता है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं