*थाना ड्रमण्डगंज पुलिस के सार्थक प्रयास से गुमशुदा युवती को किया गया सकुशल बरामद —*
थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.11.2022 को ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा लिखित तहरीर बावत अपनी पुत्री उम्र करीब-20 वर्ष के घर से परिजनों को बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में दी गयी । जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर गुमशुदगी दर्ज कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही खोजबीन/तलाश प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त गुमशुदा की यथाशीघ्र सकुशल बरामदगी कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में थाना प्रभारी ड्रमण्डगंज अतुल कुमार पटेल मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांकः26.11.2022 को सन्दर्भित प्रकरण में सार्थक प्रयास करते हुए सर्विलांस/इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
20 वर्षीय गुमशुदा युवती को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5