समाचार20 वर्षों से फरार 15-15 हजार के ईनामिया आजीवन कारावास सजायाबी 03...

20 वर्षों से फरार 15-15 हजार के ईनामिया आजीवन कारावास सजायाबी 03 नफर हत्या अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR-
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 08.04.2020 को मु0अ0सं0-21/1997 धारा 302,34 भा0द0वि0 थाना को0 देहात मीरजापुर में आजीवन कारावास की सजा पाये 20 वर्षों से फरार 15-15 हजार के ईनामिया अभियुक्तगण 1-श्रीकान्त पाण्डेय उम्र-60 वर्ष, 2-रमाकान्त पाण्डेय उम्र-58 वर्ष, 3-अमरजीत पाण्डेय़ उम्र करीब -56 वर्ष पुत्रगण स्व0 सुखदेव पाण्डेय निवासीगण भरपट्टी (जिगनौड़ी) थाना को0 देहात मीरजापुर की गहन पतारसी सुरागरसी कर श्रीकान्त पाण्डेय को ग्राम मझवां थाना कछवां से समय करीब 17.00 बजे तथा उसकी निशादेही पर रमाकान्त पाण्डेय व अमरजीत पाण्डेय को ग्राम जोवा भयपट्टी गैपुरा थाना विन्ध्याचल से प्र0नि0 को0 देहात अभय कुमार सिंह व उनके हमराह पुलिस फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
*केस हिस्ट्री-* दिनांक 29.01.1997 को विजय श्याम पाण्डेय पुत्र स्व0 सिद्धनाथ पाण्डेय निवासी भरपट्टी (जिगनौड़ी) थाना को0 देहात मीरजापुर की जमीनी रंजिश में उनके सगे पट्टीदार श्रीकान्त पाण्डेय आदि उपरोक्त ने दिनदहाडे गांव में ही बल्लम से मारकर हत्या कर दी थी, उक्त घटना के संबंध में थाना को0 देहात पर मु0अ0सं0-21/1997 धारा 34,302 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था तथा उसी समय उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया था, नवबंर 1997 में अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय द्वारा जमानत पर छोड़ा गया था । इसी दौरान इन अभियुक्तों ने अपनी सम्पूर्ण चल-अचल सम्पत्ति मकान सहित विष्णु कुमार गुप्ता निवासी बुन्देलखण्डी थाना को0 शहर मीरजारपुर के हाथों बेच दिया । विष्णु कुमार गुप्ता वर्ष-1990 से ही भरपट्टी गांव के पास मेउड़ी में ईंट भट्ठा चलाते है । मुकदमें का ट्रायल मा0 न्यायालय अपर जिला सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मीरजापुर के समक्ष चल रहा था जिसमें दिनांक 26.05.2000 को तीनों अभियुक्तगण के विरूद्ध आरोप प्रमाणित पाते हुए मा0 न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 05-05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप उसी दिन उन्हे सजा भुगतने हेतु कारागार भेजा गया उक्त दण्ड के विरूद्ध अभियुक्तगण द्वारा मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे क्रिमिनल अपील संख्या-1247/2000 दाखिल किया गया, जिसमे मा0 उच्च न्यायालय द्वारा करीब 08-10 दिन पश्चात जमानत स्वीकृत की गयी, जमानत पर रिहा होने के पश्चात उक्त तीनों अभियुक्त फरार हो गये तथा इधर-उधर अपने रिश्तेदारियों व परिचितों के यहाँ लुक छिप कर रहने लगे तथा अपने-अपने रिश्तेदारियों में अपना मकान बनवाते रहे श्रीकान्त पाण्डेय ने अपनी पुत्री के ससुराल के माध्यम से ग्राम मझवां थाना कछवां में अपना मकान बनवाया, रमाकान्त पाण्डेय ने अपने ससुराल ग्राम बरदहां थाना रामपुर बघलान जिला सतना म0प्र0, अमरजीत पाण्डेय ने अपने ससुराल ग्राम जोवा भयपट्टी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर में मकान बनवाया ।
मा0उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बार-बार समन करने पर वे उपस्थित नही हो रहे थे, तो मा0 उच्च न्यायालय द्वारा बार-बार गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया तथा कुर्की की आदेशिका भी जारी की गयी परन्तु जमीन जायदाद बेंच कर फरार होने के कारण इनकी उपस्थिति/ गिरफ्तारी सुनिश्चित नही हो पा रही थी, इसी क्रम में *मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 18.02.2020 को पारित आदेश द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर दिनांक 20.04.2020 को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाय यदि गिरफ्तारी नही हो पाती है, तो पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगतरूप से न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो ।*
मा0 उच्च न्यायालय उक्त आदेश के अनुपालन में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रकाश स्वरूप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, अभय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0 देहात, प्रभारी स्वाट/ सर्विलांस को सम्मिलित कर पुलिस टीम का गठन किया गया।आज दिनांक 08.04.2020 को प्र0नि0 थाना को0 देहात व उनकी हमराह फोर्स द्वारा प्र0नि0 कछवां मनोज कुमार सिंह के विशेष सहयोग से समय करीब 17.00 अभियुक्त श्रीकान्त पाण्डेय को ग्राम मझवां थाना कछवां से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही पर उसके दोनो भाईयों रमाकान्त पाण्डेय व अमरजीत पाण्डेय को ग्राम जोवा भयपट्टी गैपुरा थाना विन्ध्याचल से गिरफ्तार किया गया,इनकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में ही 15-15 हजार का ईनाम घोषित था ।
खबर अपडेट
आज दिनांक 9,4 ,2020 को विजय लक्ष्मी दुबे ने फोन करके रमाकांत श्रीकांत और बब्बू पांडे के खबर पर आपत्ति लगाते हुए फोन के माध्यम से कहा की यह तीनों कभी भी फरार नहीं थे और ना ही कभी भागे थे। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से पुलिस प्रचारित कर रही है कि यह तीनों जमीन बेचकर फरार चल रहे थे। विजय लक्ष्मी दुबे ने रामाकांत ,श्रीकांत और बब्बू पांडे की भांजी होने की बात कही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं