
मीरजापुर। 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र–सिविल लाइन से जुड़े 11 केवी फीडर टाउन नंबर-1 एवं टाउन नंबर-2 पर 20 जनवरी 2026 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा बिजनेस प्लान 2024-25 योजना के तहत 11 केवी फीडर टाउन नंबर-1 एवं टाउन नंबर-2 के द्वि-विभाजन कार्य किए जाने के कारण यह कटौती की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि को ध्यान में रखते हुए पानी संग्रह एवं आवश्यक कार्य पूर्व में पूर्ण कर लें।
इस दौरान सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए विद्युत विभाग ने कहा है कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।















