
जनपद मीरजापुर में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रकचर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री का कैम्प का शुभारम्भ दिनांक 02.12.2024 से किया गया है। जनपद मीरजापुर के 595 राजस्व ग्रामों में कैम्प का आयोजन कृषि, राजस्व व पंचायत सहायक कार्मिकों के सहयोग से किया गया, दिनांक 04 जनवरी
2025 तक कुल लक्ष्य 285884 के सापेक्ष 56075 किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया गया है। जिसमें तहसील चुनार में आबंटित लक्ष्य 87671 के सापेक्ष 20140, तहसील मड़िहान में लक्ष्य 32152 के सापेक्ष 5383, तहसील लालगंज में लक्ष्य 48711 के सापेक्ष
6802 तथा तहसील सदर में आबंटित लक्ष्य 117350 के सापेक्ष 23750 किसानों द्वारा फार्म रजिस्ट्री का कार्य कराया गया है।
जनपद के सभी किसान भाई अपने-अपने ग्राम में जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0) पर उपस्थित होकर अपना आधार, मोबाइल नम्बर व सभी खतौनी लेकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अवगत कराना है कि दिनांक 20 जनवरी 2025 तक सभी किसान भाई अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करा लें, अन्यथा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के लाभ से वंचित रह जायेंगे। 
अतः जिन किसान भाईयों द्वारा अभी तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नहीं कराया गया है। वह अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करा लें।













