
मीरजापुर।
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पड़री पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने करीब 20 लाख रुपये अनुमानित कीमत के अवैध गांजे के साथ चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त दो मारुति स्विफ्ट कारें भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
पुलिस के अनुसार 2 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो स्विफ्ट कारों में सवार गांजा तस्कर हिन्दुवारी से मड़िहान-बरकछा-चुनार मार्ग होते हुए चंदौली की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कोटवां ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर पर हाईवे पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान दोनों कारों को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कारों की डिग्गी से पान मसाला के झोलों में छिपाकर रखे गए 13 बंडलों में कुल 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से खरीदकर चंदौली और बिहार में बेचने ले जा रहे थे।
पुलिस ने मौके से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 980 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त दोनों स्विफ्ट कारों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
इस संबंध में थाना पड़री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
रामकुमार यादव, निवासी बलरामपुर
रामप्रकाश चौहान, निवासी चंदौली
राकेश साव, निवासी जमुई (बिहार)
हरेराम, निवासी अरवल (बिहार)
बरामदगी
20 किलो अवैध गांजा
दो मारुति स्विफ्ट कार
2 मोबाइल फोन, ₹980 नकद, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड















