समाचार20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार,15 का...

20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार,15 का किया चालान-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार तथा 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान |
1-थाना कोतवाली कटरा पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु व अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना को0 कटरा व आबकारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्ता संजू सोनकर पत्नी अशोक सोनकर निवासी बरौधा थाना को0 कटरा मीरजापुर को आज दिनांक 08.03.2020 को समय 13.30 बजे उसके घर के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-57/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्ता को जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2-उ0नि0 वीर बहादुर चौधरी थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3-म0उ0नि0 गीता राय चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4-रि0म0का0 दिव्या सिंह थाना को0 कटरा मीरजापुर।
5-रि0म0का0 संदीपा अनुरागी थाना को0 कटरा मीरजापुर।
6-आबकारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र सिंह मय टीम मीरजापुर।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 15 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. पंकज गुप्ता पुत्र शिवशंकर निवासी ककरहा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2. प्रमोद कुमार पुत्र शिवशंकर निवासी ककरहा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. राघवेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी बभनी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2. प्रेमप्रकाश पुत्र रामनारायण निवासी निफरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मुरली पुत्र सहानन्द निवासी बैसुखिया थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2. रामकरन बिन्द पुत्र पंजाबी निवासी टिकापुर मसारी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. कन्हैयालाल पुत्र दयाशंकर निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर।
2. सुदामा पुत्र दयाशंकर निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर।
3. राजन पुत्र शेषनाथ निवासी तिलठी थाना चील्ह मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. विक्कु पुत्र दिलीप निवासी मिततई थाना कछवां मीरजापुर ।
2. विनय पुत्र अल्लु निवासी बह्मणान कस्बा थाना कछवां मीरजापुर ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियो का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. विमल पुत्र राजेन्द्र निवासी भवन का पुरा थाना पड़री मीरजापुर ।
2. राजेन्द्र पुत्र कल्लु निवासी भवन का पुरा थाना पड़री मीरजापुर ।
3. रामनरेश पुत्र कल्लु निवासी भवन का पुरा थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. त्रिवेणी प्रसाद पुत्र राजाराम निवासी फुलवरिया मनकठी थाना जिगना मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं