समाचार20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत क्षेत्र में चर्चा ,मिर्जापुर

20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत क्षेत्र में चर्चा ,मिर्जापुर


दिनांक 07.08.2021 को समय करीब 21.00 बजे थाना को0देहात की चौकी करनपुर अन्तर्गत ग्राम वीरपुर निवासिनी नीतू पत्नी मिथिलेश उम्र करीब-20 वर्ष द्वारा अपने कमरें में लगे पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली गई । सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर संबंधित मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गयी । परिवारीजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी 01½ वर्ष पूर्व हुई थी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं