थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पैसा लेकर अनजान लोगों को बुलाकर शादी कराने वाले गैंग के ₹ 20-20 हजार के इनामियाँ गैंग सरगना सहित 02 शातिर अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*
‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियाँ अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2025 धारा 3(1)गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित ₹ 20-20 हजार के इनामियाँ गैंग लीडर सहित 02 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः01.05.2025 को थाना मड़िहान, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सिरसी मोड़ के पास से ₹ 20-20 हजार के इनामियाँ 02 शातिर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.शहजाद अली उर्फ दिलीप(गैंग लीडर) व 2.सीमा पत्नी शहजाद अली निवासीगण सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा गिरफ्तार इनामियाँ वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार इनामियाँ अभियुक्त/अभियुक्ता —*
1.शहजाद अली उर्फ दिलीप(गैंग लीडर) निवासी सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ।
2.सीमा पत्नी शहजाद अली निवासी सतौहा थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ।
*आपराधिक इतिहास—*
*a.अभियुक्त शहजाद अली उर्फ दिलीप(गैंग लीडर) उपर्युक्त —*
मु0अ0सं0-45/2024 धारा-147,420,385,323,504,120बी भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-46/2024 धारा-147,420,386,323,506,411,120बी भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-47/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-01/2025 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
*b.अभियुक्ता सीमा उपर्युक्त —*
मु0अ0सं0-45/2024 धारा-147,420,385,323,504,120बी भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-46/2024 धारा-147,420,386,323,506,411,120बी भादवि थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
मु0अ0सं0-01/2025 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
सिरसी मोड़ के पास, आज दिनांक:01.05.2025 को समय 15.29 बजे ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक भारत सुमन थाना मड़िहान, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।