समाचार200 लीटर लहन नष्ट किया गया व दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया...

200 लीटर लहन नष्ट किया गया व दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर चुनाव में कही भी मतदाताओ को गुमराह न किया जाय किसी को प्रलोभन स्वरूप नगद रूपया या दारु की सप्लाई न हो सके इस आशय से निरंतर मिर्ज़ापुर पुलिस गाडियो की सघन जांच के अलावा अन्य जगहों पर पैनी नजर रखे हुए है |आज कई दारू बनाने हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले सामग्री को नष्ट किया गया व कई की गिरफ्तारी भी हुई |फ्लाइंग स्क्वाड टीम कछवां द्वारा गोपाल सिंह के भठ्ठे ग्राम बाड़ापुर से 70 लीटर अवैध शराब व लगभग 200 लीटर लहन नष्ट किया गया व दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया |
फ्लाइंग स्क्वाड टीम चुनार द्वारा शिवशंकरी धाम से 40 लीटर अवैध शराब व 86 खाली शीशी के साथ चार अभियुक्तो को गिरफ्तार👇किया|

लिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही।

*थाना को शहर* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 16.01.2017 को समय 18.10 बजे हे0का0पी0 दिवान बहाउद्दीन खां मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि बाड़सागर के पास से अभियुक्त 1.बबले सोनकर पुत्र भुल्लन सोनकर नि0 सारीपुर थाना को शहर मीरजापुर को 20 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसका मु0अ0सं0 39/17 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

*थाना को0 कटरा* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 16.01.2017 को समय 18.25 बजे उ0 नि0 श्री डीपी यादव मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि जंगिरोड चौराहा के पास से अभियुक्त कपूरी नि0 चंद्रदीपा थाना को0 कटरा को 40 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसका मु0अ0सं0 44/17 धारा 60आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

*थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 16.01.2017 को समय 19.30 बजे उ0 नि0 संजय सिंह मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि पटेगारा नाला के पास से अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र श्यामलाल नि0 अरगजा पाण्डेय थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर 2.पप्पू सोनकर पुत्र गामा सोनकर नि0 दिनुपुर थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर को 15-20 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसका मु0अ0सं0 46,47/17 धारा 60आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

*थाना कछवां* क्षेत्रान्तर्गत में अवैध शराब के 01 अभियुक्त गिरफ्तार-

दिनांक 16.01.2017 को समय 08.40 बजे उ0 नि0 वीरबहादुर चौधरी मय हमराही गश्त मे मामूर थे कि विजयपुर के पास से अभियुक्त रामपति पुत्र नन्दलाल नि0 baraini थाना कछवां मीरजापुर को 10 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसका मु0अ0सं0 47/17 धारा 60आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं