MIRZAPUR- पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के मार्गदर्शन में दिनांक 12.06.2018 को स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही, SHO कोतवाली देहात मय हमराही व SHO कोतवाली सिटी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अन्तरप्रान्तीय शातिर अपराधी लल्लू उर्फ सुनील दूबे पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम-भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर व हरिश्चन्द्र गोड़ उर्फ चन्दा पुत्र अल्लू गोड़ निवासी ग्राम-भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर को 10 किलोग्राम अवैध गांजा मय बोलेरो UP63AD-5524 के साथ समय 13.35 पर दुमुहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसकी जामा तलाशी ली गई तो एक कागज में लपेटा हुआ कुल 6920 रु0 बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने पर बताया कि दिनांक 21.05.2018 को यूनियन बैंक बरियाघाट से एक लाख रुपया निकालकर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल की डिग्गी में से रखकर घर जा रहे व्यक्ति का अपाचे मोटरसाइकिल से मैंने तथा मेरे मित्र नीरज गौतम पुत्र बाबूलाल निवासी घुरहूपट्टी थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ने पीछाकर रामबाग पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाते समय उस व्यक्ति के डिग्गी से चुराकर संकट मोचन तिराहे से होते हुए भाग गये तथा हमदोनों ने 50-50 हजार रुपये आपस में बांट लिये। उसी में से 6920 रुपया बचा लिया। पूछने पर बताया कि रुपये के साथ दो चेक बुक मिली थी, जिन्हे मैंने उसी दिन बरियाघाट के पास जाकर गंगा नदी में फेंक दिया। वास्तव में मैं लोगों को धोखा देकर चोरी का कार्य करता हूँ, लेकिन जब पैसा रुपया हो जाता है तो गांजा बिहार से लाकर बेच देता हूँ। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त लल्लू दूबे ने बताया कि हैदराबाद, बैंगलोर, छत्तीसगढ़, गोवा, म0प्र0, मुम्बई आदि शहरों में लोगों को ट्रेन यात्रियों को झांसा देकर उनके ATM कार्ड व पिन को लेकर उनके पैसे निकाल लेता हूँ। आने-जाने के लिए हवाई यात्रा का प्रयोग करता हैं। GRP मध्य प्रदेश, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तथा मीरजापुर में कई थानों में मेरे विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है |
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
लल्लू उर्फ सुनील दूबे पुत्र श्यामलाल निवासी ग्रा0- भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर। हरिश्चन्द्र गोड़ उर्फ चन्दा पुत्र अल्लू गोड़ निवासी ग्रा0- भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर।
आपराधिक इतिहास
लल्लू उर्फ सुनील दुबे पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम-भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर।
1-मु0अ0सं0-738/16 धारा 379 भादवि 103 बीपी एक्ट थाना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
2-मु0अ0सं0-25/16 धारा 379 भादवि व 41 सीआरपीसी थाना जीआरपी जबलपुर म0प्र0
3-मु0अ0सं0-196/16 धारा 420 भादवि थाना जीआरपी जबलपुर म0प्र0
4-मु0अ0सं0-311/16 धारा 323,332,506 भादवि थाना पड़री मीरजापुर
5-एनसीआर-28/16 धारा 323,504,506 भादवि थाना पड़री मीरजापुर
6-एनसीआर-29/16 धारा 323,504,506 भादवि थाना पड़री मीरजापुर
7-एनसीआर-62/17 धारा 323,504,427 भादवि थाना पड़री मीरजापुर
8-मु0अ0सं0-381/16 धारा 3(1) उ0प्र0गुण्डा एक्ट थाना पड़री मीरजापुर
9-मु0अ0सं0-284/17 धारा 452,373,504,511,427 भादवि थाना पड़री मीरजापुर
10-मु0अ0सं0-494/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना पड़री मीरजापुर
11-मु0अ0सं0-311/17 धारा 379,411 भादवि थाना चुनार मीरजापुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जनपद – मीरजापुर। अरुण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, जनपद- मीरजापुर। रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल, जनपद-मीरजापुर। उ0नि0 शाहिद खाँ, थाना कोतवाली देहात, मीरजापुर। कां0 भूपेन्द्र सिंह , स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 बिरेन्द्र सरोज, स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 संदीप राय, स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 राज सिंह राणा, स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 जयप्रकाश यादव, स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 रवि सेन सिंह, स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 अशरफ स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 रजनीश सिंह स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 वसीम खाँ, स्वाट टीम, जनपद-मीरजापुर। कां0 पंकज दुबे, थाना कोतवाली देहात मीरजापुर। कां0 प्रदीप जायसवाल, थाना कोतवाली देहात मीरजापुर। कां0 रामू सिंह, थाना कोतवाली देहात मीरजापुर। कां0 मनोज यादव, थाना कोतवाली शहर मीरजापुर। कां0 ध्रुव कुमार गिरि, थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
होम समाचार