उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मिर्जापुर में सोमवार दिनांक 30 तारीख को आगमन होने जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवेरे 10:45 पर अष्टभुजा पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे उसके बाद वह सीधे मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन का कार्य करेंगे लगभग 20 मिनट तक मंदिर परिसर में रहने के पश्चात लालगंज में जनसभा को संबोधित करने के लिए विंध्याचल से रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मिर्जापुर में लगभग एक घंटा 40 मिनट के कार्यक्रम के दौरान 20180.43 लाख रुपए के विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
जनपद के पांचो विधानसभा क्षेत्र के लिए लोकार्पण और शिलान्यास का वृहद और विस्तृत कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है।
पुलिस महानिदेशक ने मिर्जापुर में हमारे संवाददाता वीरेंद्र गुप्ता से वार्ता कर बताया कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पीएसी की तीन कंपनियां सुरक्षा में लगाई गई है।