समाचार2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहला नामांकन पत्र आज दाखिल हुआ-MIRZAPUR

2019 लोकसभा चुनाव के लिए पहला नामांकन पत्र आज दाखिल हुआ-MIRZAPUR

79 लोकसभा के लिये नामांकन के तीसरे दिन एक प्रत्याशी ने किया अपना नामांकन

मीरजापुर, 24 अप्रैल, 2019, – लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 79-लोकसभा के लिये मीरजापुर में नामांकन कार्य के तीसरे दिन जिला प्रशासन के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में नामांकन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल नामांकन कार्य में लगाये अधिकारियों के साथ नामांकन कक्ष में बैठे रहे। नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक चला। कलेक्ट््रेट के आस-पास सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे तथा पुलिस बल व मजिस्््रेटों की तैनाती की गयी थी। कई स्थानों पर बैरीकंटिंग व सी0सी0 कैम्रा भी लगाकर निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस अधीक्षक अमित कुमर ने स्वंय भ्रमण कर लिया। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0 सिंह व नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकरी सुधीर कुमार भी चक्रमण करते रहे। आज एक प्रत्याशी श्यामधर दूबे रिबल्किन पार्टी आफ इंडिया के द्वारा अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया गया। इस दौरान सभी 10 प्रस्तावकों का वोटर आईडी कार्ड व फोटो को मतदाता सूची से मिलान कर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी।सबसे पहला नामांकन पत्र लेने व नामांकन पत्र दाखिल करने में भी रिबल्किन पार्टी आफ इंडिया (A )के द्वारा श्यामधर दुबे ही रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं