समाचार2023 तक विंध्य कारीडोर का निर्माण हो जाएगा कंप्लीट - डीएम मिर्जापुर

2023 तक विंध्य कारीडोर का निर्माण हो जाएगा कंप्लीट – डीएम मिर्जापुर




जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का किया निरीक्षण

मजदरो की संख्या बढ़ाते हुये कार्य तेजी लाने का दिया निर्देश

मीरजापुर 13 मार्च 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल पहुंच कर निर्माणाधीन विंध्य कारीडोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर निर्माण कार्य इस प्रकार से किया जाए कि चैत्र नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी ना होने पाये और कार्य भी निरंतर रूप से चलता रहे। उन्होने कहा कि चेैत्र नवरात्र में मां विंध्यवासिनी धाम में भारी भीड़ होने की सम्भावना रहती है इसके दृष्अिगत निर्माण कार्य जो भी कार्य योजना बनानी हो उसे पहले से ही बना लिया जाय। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी ना हो और हमारा कार्य भी चलता रहे। कारीडोर का कार्य पूर्ण करने का समय दिसंबर 2023 निर्धारित है परन्तु हमारी कोशिश रहेगी कि उसके पहले ही कारीडोर कार्य पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने मजदूरो की संख्या बढ़ाने तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित हरें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं