मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 03.03.2021 को सायं थाना हलिया की पुलिस चौकी मतवार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मतवार निवासिनी पूनम देवी पत्नी पिन्टू कोल उम्र करीब-21 वर्ष द्वारा बड़ेर(लकड़ी की बल्ली) से फन्दे से लटककर मृत्यु कारित कर ली गई है । आज दिनांक 04.03.2021 को उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी मतवार द्वारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की शादी मई-2020 में हुई थी जो बीमारी से कुछ दिनो से परेशान थी तथा भाई उमाशंकर मृतका की बीमारी के कारण उसके यहां ही रह रहे थे । मौके पर मृतका के मायके वाले भी मौजूद है ।
21 वर्षीय पूनम की लाश पुलिस में लटकता हुआ किया बरामद मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5