मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांकः 11/12.07.2025 कि रात्रि थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चडेरू चौकठा के पास रेलवे {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}लाइन पर शिवम सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी महेवा कला थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज व अंजली धरिकार पुत्री राजेश कुमार धरिकार, उम्र करीब 20 वर्ष, निवासिनी चकडीहा थाना माण्डा,जनपद प्रयागराज द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया गया । सूचना पर थाना जिगना पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
मीरजापुर,गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल,मैगज़ीन, देशी तमंचा सहित जिंदा कारतूस किया बरामद*
*एसओजी, कटरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों...
*स्थानान्तरण आदेश*
दिनांकः29.08.2025
निम्नांकित निरी0/ उ0नि0 ना0पु0 को रिक्त स्थान के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से उनके सम्मुख अकिंत स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है ।
*1.निरी0...