जिलाधिकारी आई0जी0आर0एस0 सन्दर्भो के निस्तारण न होने पर अपनाया कडा रूख
मीरजापुर, 14 जनवरी, 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार विगत दिनांक 09 जनवरी 2021 को अपराह्न 03 बजे मासिक समीक्षा बैठक के दौरान आई0जी0आर0एस0 के डिफाल्टर सन्दभों की समीक्षा की गयी थी, जिसमें जिलाािधकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि जिन अधिकारियों के डिफाल्टर सन्दर्भ हो उनका उसी दिन निस्तारण कराकर अवगत करायें। अभी तक 21 अधिकारियों के द्वारा अभी न ही डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण किया और न ही इस सन्दर्भ में कलेक्ट््रेट में उपस्थित हुये। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे 21 अधिकारियों से कहा कि इन अधिकारियों का मंशा व कृत्य शासन की मंशा के वितरीत होने के साथ ही साथ अपने कर्तव्यों के प्रति घार उदासीनता एवं अनुशानहीनता का घोतक सिद्ध होता है। उनहोंने जिला खाद्य वितरण अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता सेवा विभाग, अषिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभ्यिानता विद्यत प्रथम, अधिशासी अभ्यिानता विद्यत द्धितीय, अपर मुख्य जिला अधिकारी जिला पंचायत, औशधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन, सहायक विकास अधिकारी जमालपुर, सहायक विकास अधिकारी नरायनपुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कोन, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, खान निरीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र लालगंज, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्ष्क पी0एस0सी0 पहाडी, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक राजगढ, सहायक विकास अधिकारी कोन, प्रभारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं आषधि, अधिषासी अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन, प्रभागीय वनाधिकारी, पर्यावरण वन विभग, मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर, सहित 21 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये कहा कि डिफाल्टर सन्दर्भो का निस्तारण कर आख्या आज ही प्रबन्धक ई-गर्वनेन्स कलेक्ट््रेट में श्री गुरू प्रसाद को उपलब्ध करवाना सुनिश्चत करायें तथा लम्बित सन्दर्भ डिफाल्टर न होने पाये इसकी समीक्षा प्रति दिन करना सुनिश्चित करें।