समाचार21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की डीएम0 ने की...

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की डीएम0 ने की समीक्षा-VIRENDRA GUPTA

मीरजापुर 03 जून, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्क्षता में कलेक्ट््रेट सभागार में आगामी 21 जून, 2019 को अन्र्तराष्ट््रीय योग दिवस को मनाये जाने के लिये अधिकारियों व विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्र्तराष्ट््रीय योगदिवस का जनपद में भव्य रूप में मनाया जाये इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 21 जून 2019 को जिला मुख्यलाय स्तर पर स्थानीय राजकीय इंटर कालेज महुवरिया के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक तहसील विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी योग दिवस का आयोजन किा जायेगा। बैठक में उपस्थित योगाचार्याे से अपील की गयी कि विकास खण्ड व तहसील स्तर पर अपने योग प्रशिक्षकों के द्वारा लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाये इसी प्रकार जिला मुख्यालय स्तर पर भी लोगों को पहले से ही योग के बारे में प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रहने वाले लोग अपने-अपने तहसील व विकास खण्ड मुख्यालय पर जहां पर पर नजदीक हो 21 जून को पहुॅच कर योग कार्यक्रम को सफल बनाये, इसी प्रकार जिला मुख्यालय के आस-पास के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के लोग जी0आई0सी0 मैदान पर प्रातः पहुॅच कर अन्र्तराष्ट््रीय योग दिवस को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल के छात्र/छात्राओं को भी स्थानीय जी0आई0सी0 मैदान में लाकर कर योग कार्यक्रम में सम्मिलित करायें इसी प्रकार आंगनवाडी कार्यकत्रियों/सहायिका, आशा सहित एन0आर0एल0एम समूह की महिलाओं को भी अन्र्तराषर््ट््रीय योग दिवस 21 जून को सम्बंधित अधिकारी निर्देशित करें कि वे भी योग दिवस में सम्मिलित होकर अपना सहयोग प्रदन करें। उन्होंने कहा कि स्काउड व एन0सी0सी0 के छात्रों को योग कार्यक्रम में व्यवस्था के लिये भी लगाया जाये। यह भी कहा कि जी0आई0सी0 में योगा करने के लिये पण्डाल मैटी आदि की व्यवस्था रहेगी लोग वहां पर पहुुॅंच कर योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या सम्मिलित हो। कहा कि वृहद प्रचार-प्रसार के लिये प्रत्येक पेट््रोल पम्पों व नगर के विभिन्न चैराहों पर बैनर व होर्डिग लगायी जाये तथा स्टीकर व गाडियों पर चश्पा कर व नगर में रैलियां निकाल को लोगों को जागरूक किया जाये। जिला सूचना विभाग के द्वारा योग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को दिया। यह भी कहा कि पण्डाल में बनाये गये प्रत्येक इक्लोजर में कम से कम दो-दो योग प्रशिक्षक रहेगें ताकि लोगों को योग कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी व निष्ठा से करें ताकि विगत वर्षो से और अच्छा कार्यक्रम सम्पादित कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, क्षेत्राधिकारी सदर सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी ए0के0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, के अलावा विभिन्न संस्थाओं के योग गूरू व विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं