समाचार21/22 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक चलने वाले...

21/22 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक चलने वाले नवरात्रि पर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू



चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के
साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई, घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये उपयुक्त स्थान, नदी में
बैरीकेटिंग आदि कार्य समय से कराये पूर्ण -जिलाधिकारी

मीरजापुर 23 फरवरी 2023- मां विन्ध्यावासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियो एवं पण्डा समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से कहा कि तीनो मन्दिर के समस्त वायरिंग व इलेक्ट्रिक सामानो की जाॅच कर ली जाये यदि कही तार व अन्य सामान की कटिंग की गयी हो तो उसे विधिवत मरम्मत करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन स्टेण्डों पर रेट बोर्ड लगा हो तथा गाडियों के आने-जाने के अन्दर रैम्प बना हो ताकि गाड़ियों का स्टैण्ड में आना-जाना सुचारू ढंग से हो सके। मेला क्षेत्र के सडकों पर अतिक्रमण के लिये सम्बंधित नागरिकों को नगर मजिस्ट्रेट व सम्बंधित थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर नोटिस देकर अतिक्रमण खाली करा लें। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई, घाटों पर महिलाओं के कपडा बदलने के लिये उपयुक्त स्थान, नदी में बैरीकेटिंग, गलियों व नालियों की सफाई, सडकों का मरम्मत, यात्रियों के लिये मंदिर व घाटों पर जाने वाले मार्गो पर इन्डीकेटर, आदि की व्यवस्था पहले से ही कर लिया जायें। उन्होंने गोताखार व आवारा पशुओं को पकडने के लिये समब्ंधित विभाग को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पूड़ी सब्जी का स्टाल विन्ध्याचल में लगाने के साथ ही अमरावती चैराहे पर अस्थायी रैन बसेरा पर भी लगायें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने सभी विभागों के कार्य के बारे में एक-एक कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर का मुख्य कार्य है अभी से कार्य में लग जाये ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सके। बताया कि घाटोे पर व पानी में बैरीकेटिंग अपनी देख-रेख में करायें, निकास मेला क्षेत्र में अस्थाई कार्यालय का निर्माण, पूरे मेला क्षेत्र में गलियों, नालियों में सफाई व्यवस्था दिन व रात्रि में कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर करायेगें। खराब नलों के टोटियों का मरम्मत, आवारा पशुओं पकड़ना, प्राइवेट व सरकारी वाहन स्टैण्डों पर रेट लिस्ट लगवाना, व उन्हें अनुमति प्रदान करना पहले से कर लिया जाये। इसी प्रकार जलनिगम के द्वारा मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, प्र्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था, खराब व रीबोर हैण्डपम्पों का मरम्मत कार्य, विन्ध्य टालेट, फर्नीचर, पब्लिक एड््रेस सिस्टम की व्व्यवस्था, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गंगा किनारे महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र/घाटों पर अस्थाई मजबूत बेैरीकेटिंग, गंगा के किनारे प्रकाश व्यवस्था, अष्टभुजा पहाडी पर एंव काली खोह पर प्रकाश व्यवस्था कराना, विद्युत विभाग द्वारा अतिरिक्त टर््ासफार्मरों के अलावा मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग मेला क्षेत्र के सडकों की मरम्मत, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में सस्ते दर पर पूडी सब्जी की दुकान व मिट्टी का तेल वितरण, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केम्प, एम्बुलेन्स, पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सभी हाईमास्को की रिपेयरिंग तथा तीनो मन्दिरो पर जनरेटर की व्यवस्था एवं मन्दिर सजावट का कार्य, मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर की प्राकृतिक फूलो से सजावट कार्य, पूर्व की भाति नवरात्र मेला सम्बन्धि अन्य सभी सम्बन्धित कार्यो का सम्पादन विन्ध्य विकास परिषद द्वारा कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं