समाचार230000 वोटो से ज्यादा,अनुप्रिया पटेल की जीत सुनिश्चित

230000 वोटो से ज्यादा,अनुप्रिया पटेल की जीत सुनिश्चित

मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल के दोबारा सांसद बनने से जहां उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है तो वहीं बड़े बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ भी इसको अच्छा संकेत मानते हैं ।अनुप्रिया पटेल ने पिछली बार भी भारी मतों के अंतर से विजय प्राप्त किया था इस बार भी शानदार जीत पर उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।शुरू से ही अनुप्रिया पटेल का आत्मविश्वास लेवल जिसने भी देखा उसको लग रहा था कि अनुप्रिया के द्वारा कराए गए जनपद के अंदर विकास कार्य और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों एवं नीतियों से जनता कितनी प्रभावित है ।इसका प्रमाण मतदान करके जनता ने दे दिया ।अनुप्रिया पटेल उसी वक्त अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दी जब उन्होंने अपने जन्मदिवस पर एक ग़ज़ल के माध्यम से अपने को चिंता मुक्त होने का भी एहसास दिलाया था। अनुप्रिया पटेल अपना दल एस भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में मिर्जापुर में जनता के बीच गई थी ,उन्हीं के पार्टी पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए थे उनकी भी जीत अनुप्रिया पटेल की पार्टी को और सशक्त बनाती है ।राहुल प्रकाश कोल भी सोनभद्र के संसदीय क्षेत्र में जबरदस्त मेहनत करते दिखाई दिए थे ,हालांकि इस जीत के पीछे अनुप्रिया पटेल का बेहतर टीम प्रबंधन और उनके साथ निरंतर रहने और चलने वाले लोगों ने भी कमरतोड़ मेहनत करके अनुप्रिया पटेल के कार्यालय के अनुशासन के अनुरूप लोगों को सेवाएं दी ।निरंतर 5 साल तक सब को सुना जनपद वासियों की समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया अनुप्रिया के समर्थक बताते हैं कि जो भी उनके दरबार में गया वह कभी निराश नहीं लौटा ।उनके टीम के धुरंधर राम कुमार विश्वकर्मा, त्रिलोक अग्रहरि, संजय पटेल आदि लोगों ने कार्यालय पर आए समस्त पीड़ितों को उचित समय देकर बेहतर निस्तारण करने का हर संभव प्रयास भी किया ।हालांकि आशीष पटेल अपने प्रखर और तेज सोच की वजह से संगठन को और संगठित ऊर्जावान और फलदाई परिणाम लाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रखी थी ।आज कयासों के मुताबिक परिणाम आने पर जनपद वासी हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को बधाइयां देते दिखाई दिए लोगों को भरोसा है कि आगामी 5 वर्ष में तमाम परियोजनाओं योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।अनुप्रिया पटेल ने अपने शुभचिंतकों पार्टी जनों कार्यकर्ताओं और जनपद मिर्जापुर वासियों को इस शानदार जीत पर धन्यवाद दिया , और सब का आभार प्रकट किया । अनुप्रिया पटेल ने कहां किए ये जीत जनपद वासियों की है क्षेत्र की जनता की जीत है विकास की जीत है सत्य की जीत है कामगारों की जीत है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं