ऊटी , विकासखंड हलिया तहसील लालगंज जिला मिर्जापुर की ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।ज्ञापन पत्र में मांग किया कि गांव के कुछ अराजक तत्व गिरोह बनाकर रकम ऐठने व साजिश के तहत ग्राम प्रधान को बदनाम करने के नियत से हथकंडे अपनाते रहते हैं। प्रधान पति राजेंद्र ने बताया कि समस्त विपक्षी गढ़ ग्राम सभा की सैकड़ों बीघे कीमती जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिए और ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी के द्वारा अवैध कब्जे की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए जब जब प्रयास किया जाता है तब तब इनके द्वारा ग्राम प्रधान को बदनाम करने की साजिश करते हुए कुछ भोली भाली जनता को गुमराह करके प्रधान के साख को नुकसान पहुंचाने का काम किया जाता है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इसी कड़ी में दिनांक 8 नौ 2019 को 2:00 बजे दोपहर जब सुमित्रा देवी अपने घर में आराम कर रही थी तभी विपक्षी व दो अन्य सहयोगियों( जो अपने को पत्रकार कहते थे ) के साथ मिलकर सुमित्रा देवी के कमरे में घुस गए और हाथ पकड़कर खींचते हुए बाहर ले आए साथ ही साथ मोबाइल पर अपने को पत्रकार कहने वालो ने धमकी देते हुए देख लेने और जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही है। जिससे सुमित्रा देवी व उनके पति डरे व सहमे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि हमारे ग्राम प्रधान के ऊपर फर्जी तरीके से कुछ गिरोह बंद लोग अनावश्यक बदनाम करने की साजिश से ब्लैकमेल करते हैं जो बर्दाश्त योग्य नहीं है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सजा दिए जाने की मांग किया है ।सुमित्रा देवी के पति ने कथित पत्रकार के द्वारा देख लेने की धमकी का ऑडियो समस्त मीडिया बंधुओं को उपलब्ध कराया। धमकी भरा ऑडियो वायरल होने से क्षेत्र में ग्रामीण ग्राम प्रधान के पक्ष में लामबंद होकर मिर्ज़ापुर मुख्यालय पहुंचे और प्रधान के समर्थन में नारे लगाए |तो वही प्रधान के विपक्षियों ने भी प्रधान के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे मगर प्रधान को देखने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुआ मौके पर लोगो ने शांत कराया | विपक्षियों का आरोप था की प्रधान अपने पद व कद का दुरुपयोग कर रहे है |
ग्राम प्रधान के पक्ष व विपक्ष के लोग कलेक्ट्रेट में हुए आमने सामने-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5