समाचार22 अदद बैलों को कटनें से बचाया - मीरजापुर पुलिस

22 अदद बैलों को कटनें से बचाया – मीरजापुर पुलिस

9453821310- जनपद मीरजापुर थाना अदलहाट अन्तर्गत दिनांक 19.12.2017 को समय 06.10 बजे कालर सूरज यादव ने बताया कि परसोधा से एक कन्टेनर गाड़ी जिसका नं0 आरजे05 जीए 2466, जो नरायनपुर की तरफ जा रही है, जिसमें कुछ जानवर लदे है उसको वे लोग काटनें के लिए ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पीआरवी 1090 तत्काल भ्रमणशील होकर कालर द्वारा बताये गये रास्ते पर जाकर उक्त वाहन का इन्तजार करनें लगी, कि तभी एक 10 चक्का कन्टेनर उक्त नम्बर का आता हुआ दिखार्इ दिया, इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त कन्टेनर केा रोकनें हेतु इशारा किया गया लेकिन उक्त वाहन नही रूका और तेजी से आगे निकल गया। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारीगण को सूचना देते हुए उक्त कन्टेनर का पीछा किया गया और कुछ ही दूर जाते-जाते नरायनपुर नहर के पास उसका घेराबन्दी करके रोक लिया गया, तथा वाहन के चालक बूटा सिंह पुत्र कस्मीर नि0 हरिकापत्तन थाना हरिकापत्तन जनपद तरनसारण पंजाब और खलासी मोहसिन पुत्र गिरधारी नि0 जलालाबाद थाना भवन जनपद सामली केा मौके से ही पकड़ लिया गया एवं वाहन को चेक किया गया तो उसमें 22 अदद बैल लदे थे। उक्त के सम्बन्ध में चालक से पूछा गया तो वह बताया कि सभी बैल केा लुधियाना से डेहरी विहार काटनें के लिए ले जा रहे थे, तभी मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुच गयी, उक्त मामले को कन्टेनर, बैल, चालक एवं खलासी सहित स्थानीय पुलिस केा सुपुर्द किया गया एवं पीआरवी गन्तव्य हेतु रवाना हो गयी । पीआरवी के उक्त तत्परता से 22 अदद बैलों को कटनें से बचाया जा सका, जो सराहनीय है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं