समाचार22 जनवरी, 2023 रविवार को प्रस्तावित विशेष लोक अदालत

22 जनवरी, 2023 रविवार को प्रस्तावित विशेष लोक अदालत



न्यायालय में लम्बित आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु 22 जनवरी, 2023 रविवार को प्रस्तावित विशेष लोक अदालत

मीरजापुर 17 जनवरी 2023 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल की अध्यक्षता में न्यायालयों में लम्बित आर्बीट्रेशन निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु दिनांक 22 जनवरी 2023 को समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट बलजोर सिंह की अध्यक्षता में सभी अपर जनपद न्यायाधीशगण की द्वितीय आवश्यक बैठक अपने विश्राम कक्ष में आहूत किए और सभी अपर जिला जज को निर्देशित किए कि न्यायालयों में लम्बित आर्बीट्रेशन निष्पादन (Execution of Arbitration Matters मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में चिन्हित करें और निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में विशेष न्यायाधीश ई.सी.एक्ट जितेन्द्र मिश्रा विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सन्तोष कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज पंचम चन्द्रशेखर मिश्रा, अपर जिला जज / अति० पॉक्सो एक्ट तालेवर सिंह, अपर जिला जज / त्वरित न्यायालय- प्रथम वायु नन्दन मिश्र, अपर जिला जज (एफ.टी.सी.) / सचिव लाल बाबू यादव तथा अधिवक्ता शक्तिधर त्रिपाठी, भुपेन्द्र दूबे सन्तोष कुशवाहा, लव कुमार दूबे व अनिशेष दूबे उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने समस्त अधिवक्ता बन्धुओ एवं आर्बीट्रेशन के पक्षकारों से अपील करते है कि वह अपने-अपने आर्बीट्रेशन के मुकदमों को सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होकर अविलम्ब पंजीकृत करा लेवें और अपने मुकदमों का निस्तारण कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं