22 से 24 दिसंबर तक रोजाना 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

22 से 24 दिसंबर तक अकसौली क्षेत्र में रोजाना 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
मीरजापुर।
132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत 33 केवी विद्युत उपकेंद्र अकसौली प्रथम एवं अकसौली द्वितीय पर आरडीएसएस योजना के तहत कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस कारण संबंधित फीडरों की विद्युत आपूर्ति 22 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त अवधि में अकसौली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समयावधि को ध्यान में रखते हुए पानी व अन्य आवश्यक कार्य पूर्व में पूर्ण कर लें।
विभाग ने कहा है कि कार्य के दौरान उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है, जिससे योजना का कार्य समय से पूर्ण किया जा सके और भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।