वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मीरजापुर जिलाधिकारी ने औद्योगिक एरिया के लिये गोपल में जमीन का किया निरीक्षण मीरजापुर , 17 दिसम्बर , 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल य अपर जिलाधिकारी यू 0 पी 0 सिंह ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ मडिहान तहसील के गोपलापुर गांव में औद्योगिक एरिया के लिये भूमि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान लगभग 225 बीघा जमीन का एरिया उपजिलाधिकारी मडिहान के द्वारा बतया गया । जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जमीन को अपने दिमाग उच्चाधिकारियों से भी निरीक्षण कराकर आख्या दें । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान रोशनी यादव , उपायुक्त उदयोग , प्रबनाक उद्योग विभाग के अलावा अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे ।