समाचार22708700 का जुर्माना वसूला गया मिर्जापुर

22708700 का जुर्माना वसूला गया मिर्जापुर

*अवैध खनन/परिवहन करने वाले वाहनों पर हुई कार्यवाही, तीन माह में 704 वाहन हुये सीज 02 करोड़ 27 लाख रूपये जुर्माना*
जनपद मीरजापुर में अवैध खनन एवं उसके परिवहन तथा ओवरलोड व बिना परमिट के वाहनों के संचालन की रोकथाम हेतु जनपदीय पुुलिस, परिवहन विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम के माध्यम से चेकिंग कराते हुये लगातार कार्यवाही करायी जा रही है, उक्त चेकिंग में वाहनों पर ओवरलोडिंग व प्रपत्र ई-एम0एम0-11 फार्म चेक किये जा रहे हैं। उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में जनपद मीरजापुर के थानाक्षेत्र चील्ह में चील्ह तिराहा एवं थानाक्षेत्र अदलहाट में नरायनपुर तिराहे पर बैरियर एवं सीसीटीवी लगाकर तीनों विभागों की संयुक्त टीम द्वारा माह अक्टूबर से लगातार चेकिंग की कार्यवाही जारी है। चेकिंग के दौरान काफी संख्या में गैर जनपद के ओवरलोड वाहन पकड़े गये, जिनके विरूद्ध कार्यवाही करायी गयी। इस सम्बन्ध में आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देश निर्गत किया जा चुका है। उक्त के क्रम में सभी थानों पर चेकिंग कराते हुये पकड़े गये वाहनों के विरूद्ध सम्बन्धित विभाग की मदद से कार्यवाही करायी जा रही है। माह अक्टूबर से माह दिसम्बर 2016 के दौरान उक्त करायी गयी कार्यवाही के परिणामस्वरूप कुल 704 वाहनों को पकड़कर उनको सीज कराया गया तथा 658 वाहनों से कुल 22708215 रूपये शमन शुल्क वसूले गये। उक्त कार्यवाही में जनपद मीरजापुर में पंजीकृत कुल 202 वाहन तथा अन्य जनपदों में पंजीकृत कुल 443 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
उक्त अवधि में कृत कार्यवाही का माहवार विवरण निम्नानुसार है–
*1-* *माह अक्टूबर*
माह अक्टूबर में कुल 199 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जिसमें 78 वाहन जनपद मीरजापुर के तथा अन्य जनपदों के 121 वाहन (जनपद सोनभद्र के 87, जनपद सिंगरौली म0प्र0 के 26, 02 वाहन झारखण्ड तथा 03 वाहन जनपद इलाहाबाद, बिना कागज 03 वाहन) व 112 वाहनों से 33 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

*2-* *माह नवम्बर*
माह नवम्बर में कुल 329 वाहनों के विरूद्ध कार्यावाही की गयी, जिसमें जनपद मीरजापुर के 52 वाहन व अन्य जनपदों के कुल 178 वाहन (जनपद सोनभद्र के 98 वाहन, जनपद इलाहाबाद के 12, झारखण्ड के 09 वाहन, म0प्र0 के 45 वाहन, कोलकाता के 01 वाहन, जनपद वाराणसी के 01 वाहन 11 वाहन बिना कागज ) हैं तथा 329 वाहनों से 01 करोड़ 27 लाख रूपये शमन शुल्क वसूले गये।

*3-* *माह दिसम्बर*
माह दिसम्बर में कुल 243 वाहनों के विरूद्ध कार्यावाही की गयी जिसमें जनपद मीरजापुर के 72 वाहनों व अन्य जनपदों के 171 (67 वाहन सोनभद्र के, जनपद इलाहाबाद के 09 वाहन, झारखण्ड के 26 वाहन, सिंगरौली म0प्र0 के 52 वाहन, सिद्धी म0प्र0 का 01 वाहन, बिना कागज 16 वाहन) हैं तथा 217 वाहनों से 66 लाख 16 हजार रूपये शमन शुल्क वसूला गया।

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ऐसे क्रशर संचालकों/कम्पनियाँ जो बार-बार अवैध खनन व परिवहन को अंजाम देते हैं, को चिन्हित करते हुये आयुक्त इलाहाबाद मण्डल व सिंगरौली मण्डल, जिलाधिकारी इलाहाबाद,सोनभद्र, सिंगरौली तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद, सोनभद्र, सिंगरौली को पत्र लिखकर उनके लाईसेन्स निरस्त करने हेतु पत्राचार किया गया है। इसके साथ ही सम्बन्धित जनपदों के आरटीओ व खनन विभाग के प्रभारियों से भी इस सम्बन्ध में पत्राचार किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं