समाचारआगामी23 को कार्य नहीं किया जाएगा- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गंगेश शुक्ला

आगामी23 को कार्य नहीं किया जाएगा- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गंगेश शुक्ला

9453821310- मिर्जापुर में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी ,समन्वय समिति जनपद मिर्जापुर के पूरी टीम को ऊर्जावान और संघटन के द्वारा लगातार माँगी जानी वाली मांगो में जान व जोश भरने के लिए प्रदेश के कर्मचारी नेता जिसमे संयुक्त समन्वय समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गंगेश शुक्ला का आगमन मिर्ज़ापुर में हुआ |जिसमे संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी कार्यकारिणी अध्यक्ष अक्षैबर नाथ यादव मंत्री पीयूष दुबे संगठन मंत्री उमाकांत कौशलेंद्र राय कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव संरक्षक विनोद कुमार मिश्र ने आगे की रणनीति को सफल बनाने पर सहमती बनी |कर्मचारी नेताओ का मानना है की ग्राम पंचायत अधिकारी ,ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक किया जाए व अधिमानी शैक्षिक योग्यता CCC प्रमाण पत्र के स्थान पर O Level किया जाए तथा ग्राम विकास अधिकारी /ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतनमान 5200- 20200 ग्रेड वेतन ₹2800 अर्थात सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल पांच पर प्रारंभिक मूल वेतन ₹29200 प्रदान किया जाय । साथ ही साथ सीधी भर्ती के सापेक्ष प्रोन्नति पर कम से कम 30% सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रदान की जाए ।समय से 10,16,26 वर्ष पर प्रोन्नति न दे पाने की स्थिति में 10 वर्ष ,16 वर्ष एवं 26 वर्ष का वेतन प्रदान किया जाना चाहिए।अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तो हम सभी लोग वयापक आंदोलन आगामी २३/4 /2018 को समस्त कार्य बंद करके लखनऊ लक्ष्मण मैदान में हम सब लोग एकत्रित होंगे | और अपनी मांगों को जोरदार तरीके से विधि सम्मत वहां रखेंगे जिसकी वजह से समस्त कार्य मिर्ज़ापुर का ही नहीं पुरे उत्तेर प्रदेश का प्रभावित होना तय है |मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के साथ अन्य ग्रामीणों से जुड़े समस्त सेवाएं और सुविधाओं का कार्य नहीं किया जाएगा|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं