समाचार23 जनवरी को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ के लिये...

23 जनवरी को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ के लिये की गयी जोनल व सेक्टर अधिकारियों की तैनाती



सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला की सफलता व सुरक्षा के दृष्टिगत दो जोन व सात सेक्टर में किया गया विभाजित

मीरजापुर 19 जनवरी 2023- शासन के निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। उक्त तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक के उपरान्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में आयोजित किये जाने वाले मानव श्रृंखला, कतारबद्ध तरीके से आर्दश इण्टर कालेज विसुन्दरपुर से सिविल लाइन पेट्रेाल पम्प तिराहा कचेहरी, तहसील चैराहा, भरूहना पुलिस चैकी तक मानव श्रृंखला बनाया जायेगा। इसके अलावा भरूहना पुलिस चैकी से बरौधा पुलिस चैकी सोनभद्र तिराहा, आयुक्त कार्यालय, शीतला मन्दिर, नवीन मण्डी समिति, नटवा तिराहा तक बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि मानव श्रृंखला में कक्षा आठ से बारह तक छात्र-छात्राओं, उच्च शिक्षा के छात्रों, समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी, एन0जी0ओ0 स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक तथा आम जन मानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विसुन्दरपुर से नटवा तक के क्षेत्र को दो जोन व सात सेक्टरों में विभाजित करते हुये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। प्रथम जोंन में चन्द्र भान सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जोनल मजिस्ट्रेट होंगे तथा उनके साथ वैभव सिंह अधिशासी अभियन्ता बाण सागर-विसुन्दरपुर से फतहा पुलिस चैकी तक, सुनील दत्त अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, फतहा पुलिस चैकी से तहसील चैराहा तक, संतोष कुमार सिंह सहायक परिवहन अधिकारी तहसील चैराहा से भरूहना पुलिस चैकी तक तथा देवपाल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भरूहना चैराहे से धौरूपुर रोड तक सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में समस्त व्यवस्थाए देखेंगे। जोन संख्या दो में भरत लाल सरोज डिप्टी कलेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट होंगे उनके साथ विजय प्रकाश सिंह सहायक परिवहन अधिकारी, भरूहना पुलिस चैकी से पी0ए0सी0 गेट तक, राजकुमार यात्री कर अधिकारी पी0ए0सी0 गेट शीतला मन्दिर तक तथा पुष्पेंन्द्र सिंह, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक शीतला मन्दिर से नटवा पुलिस चैकी तक सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में समस्मत व्यवस्थाये सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पेट्रोल तिराहा से सिविल लाइन, भरूहना चैराहा तथा बथुआ तिराहा पर चिकित्सकों की टीम सहित एक-एक एम्बुलेंस तैनात करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अ िधकारी को निर्देशित किया गया कि स्वंय उपस्थित रहते हुये जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट से समन्चय स्थापित करते हुये मावन श्रृंखला हेतु छात्र-छात्राओं शिक्षकों, एन0एन0सी0, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये कतारबद्ध करायेंगे। अधिशासी अधिकरी नगर पालिका मीरजापुर उक्त कार्यक्रम दृष्टिगत सड़को की साफ सफाई एवं प्रतिभागियों हेतु शुद्ध पेयजल के लिये टैंकर की व्यवस्था, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने उप जिलाधिकारी चुनार, लालगंज व मड़िहान को भी निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने तहसील अन्तर्गत भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न करायें एवं अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाले समस्त विकास खण्डों की आयोजित कार्यक्रम की सूचना प्राप्त करते हुये निर्धारित प्रारूप पर सांय तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकरी विजय कुमार व संतोष कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं