महिला हेल्पलाइन की सक्रियता के चलते आज महिला हेल्पलाइन की टीम ने एक 23 वर्षीय महिला को नारायणपुर थाना अदलहाट मिर्जापुर से लेकर मेडिकल कराते हुए शेल्टर होम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मिर्जापुर के आदेशानुसार रखवाया । जानकारी के मुताबिक लगभग 23 वर्षीय एक महिला को घूमते हुए स्थानीय लोगों ने देखा और तत्काल 181 महिला हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर तत्काल रेस्क्यू टीम प्रियंका तिवारी एवं गुंजन यादव के नेतृत्व में पहुंचकर उस महिला को अपने साथ लिया महिला से पूछताछ करने के बाद महिला ने अपना नाम संध्या बताया एवं संध्या के पति का नाम विक्की निवासी गोपालगंज बताया बताया गया । महिला के पैर में चोट भी लगा था उसके बाद 181 महिला हेल्पलाइन की रेस्क्यू टीम ने उस महिला को सुरक्षित शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया समाचार लिखे जाने तक अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रक्रिया की जा रही थी।
23 वर्षीय एक महिला को घूमते हुए स्थानीय लोगों ने देखा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5