23 जनवरी को मीरजापुर में 10 मिनट का ब्लैक आउट

पराक्रम दिवस पर मीरजापुर में 10 मिनट का ब्लैक आउट, तहसील सदर व महुवरिया क्षेत्र में रहेगी बिजली बंद
मीरजापुर, 22 जनवरी 2026
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शासन के निर्देशानुसार पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर हवाई हमलों से बचाव एवं आपदा प्रबंधन के अभ्यास के तहत जनपद मीरजापुर में 10 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में स्थानीय बीएलजे ग्राउंड, महुवरिया में आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सायं 6 बजे बीएलजे ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत में दो मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में चेतावनी सायरन बजाया जाएगा।
सायरन के तुरंत बाद तहसील सदर एवं महुवरिया के आसपास के नगर क्षेत्र में 10 मिनट की अवधि के लिए विद्युत आपूर्ति पूर्णतया बंद कर दी जाएगी। इस दौरान घरों की सभी लाइटें बंद रहेंगी तथा मोबाइल फोन व अन्य माध्यमों से होने वाली किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
ब्लैक आउट की अवधि समाप्त होने पर पुनः ऊँची आवाज का सायरन बजेगा, जिसके साथ ही ब्लैक आउट समाप्त माना जाएगा। इसके पश्चात आपदा मित्र, नागरिक सुरक्षा कोर के प्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, पुलिस कर्मी एवं फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा हवाई हमले की स्थिति में बम विस्फोट के बाद बचाव कार्य, घायलों को शेल्टर हाउस एवं अस्पताल पहुंचाने, आग लगने की स्थिति में आग बुझाने तथा प्राथमिक उपचार का अभ्यास किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने नगरवासियों से अपील की है कि चेतावनी सायरन बजते ही सभी प्रकार की प्रकाश व्यवस्था बंद कर ब्लैक आउट में सहयोग करें। साथ ही नागरिकों, पत्रकार बंधुओं एवं संबंधित विभागों से बीएलजे ग्राउंड पर उपस्थित होकर मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट को देखने तथा प्रशिक्षण में सहभागिता करने का अनुरोध किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें