*मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 02.09.2020 को सायं थाना पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम दूबेपुर निवासिनी दिपिका दुबे उम्र लगभग-23 वर्ष की अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाने से मृत्यु होने की सूचना पर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पड़री मयहमराह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, मृतका की शादी वर्ष-2018 में हुई थी उसके 02 जुड़वा बच्चे है, मायका ग्राम नरखोरियां थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में है।*
23 वर्षीय महिला की लाश घर में लटकता हुआ पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5