वीरेंद्र गुप्ता
*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 24 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया*
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-09/02/2020 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 24 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । दिनांक-09/02/2020 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
1. प्रथम पक्ष—संगीता पुत्री चन्दू निवासी नौहा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—सुबेदार पुत्र ढुंढ़ी निवासी बरैनी थाना कछवां मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष—बेबी सरोज पुत्री मनोज सरोज निवासी अघौली थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—महेन्द्र सरोज पुत्र पारस सरोज निवासी आमघाट थाना पड़री मीरजापुर ।
3. प्रथम पक्ष—रसिदुनिशा पुत्री अहमद अली निवासी संगमोहाल थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—इमरान पुत्र हुसैन अली निवासी खाईखेड़ा थाना कठरौली जनपद मुजफ्फर नगर ।
4. प्रथम पक्ष—शिवपूजन मौर्य पुत्र रमाशंकर निवासी शोमीपुर समोगरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष—शान्ती देवी पुत्री रामलोचन निवासी रेही थाना लालगंज मीरजापुर ।
5. प्रथम पक्ष—अन्जू पाल पुत्री राममनी निवासी बरगंवापुरा खैरटियां थाना चुनार मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—राजेश पाल पुत्र रामनारायण निवासी महेवा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
6. प्रथम पक्ष—बलिकरन पुत्र रामधनी बिन्द निवासी सेतुहार थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—गीता देवी पुत्री गिरजाशंकर निवासी सडवा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
7. प्रथम पक्ष—पताली पुत्र लालव्रत निवासी जफराबाद थाना अदलहाट मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—धर्मावती देवी पुत्री शारदा निवासी रोशनहार थाना अहरौरा मीरजापुर ।
8. प्रथम पक्ष—सुमन पुत्री पन्ना निवासी लुरकुटिया थाना मड़िहान मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—फूलचन्द्र पुत्र कन्हैया निवासी कलवारी खुर्द मंझारी थाना मड़िहान मीरजापुर ।
9. प्रथम पक्ष—मनीषा देवी पुत्री बेचूलाल बिन्द निवासी नेवढ़िया थाना चील्ह मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—जितेन्द्र कुमार पुत्र लालजी बिन्द निवासी बलुआ बेलवरिया थाना चील्ह मीरजापुर ।
10. प्रथम पक्ष—खुशबू पाण्डेय पुत्री दिनेश पाण्डेय निवासी निजामुद्दीन थाना अदलहाट मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—अजय पाण्डेय पुत्र विरेन्द्र पाण्डेय निवासी देवढ़ी थाना दावत जनपद रोहतास बिहार ।
11. प्रथम पक्ष—अंजुम निशा पुत्री मो0 इसराईन निवासी इस्लामपुर थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—इकराम मुहम्मद पुत्र कल्लू शेख निवासी सेमरी थाना माण्डा खास प्रयागराज ।
12. प्रथम पक्ष—अमित कुमार पुत्र लालजी निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—सुनीता पुत्री गेंदालाल गुप्ता निवासी कुलगवांर थाना बगदरा जनपद सिंगरौली म0प्र0 ।
13. प्रथम पक्ष—मंगला पाठक पुत्र गणेश पाठक निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—रेनू पाठक पुत्री अशोक चौबे निवासी उरमौरा खान गोदाम के पास थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र ।
14. प्रथम पक्ष—मंजू देवी पुत्री लक्षिमन निवासी वीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—अनुप कुमार बिन्द पुत्र शिवनारायण निवासी रधईपुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
15. प्रथम पक्ष—आरती देवी पुत्री राधेश्याम निवासी लठिया सैहिजनी थाना जमालपुर मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—सरंगीलाल पुत्र संग्राम निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
16. प्रथम पक्ष—अनीता देवी पुत्री होरीलाल निवासी दुबार छुलहवा थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—अमरजीत पुत्र हीरामनी निवासी दुबार छुलहवा थाना लालगंज मीरजापुर ।
17. प्रथम पक्ष—रामबिहारी पुत्र शोभानाथ निवासी सहिजनी थाना जमालपुर मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—सुनीता देवी पत्नी रामबिहारी निवासी खोर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ।
18. प्रथम पक्ष—मोनी पत्नी रोशन अली निवासी मझलीपट्टी थाना जिगना मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—रोशन अली पुत्र शाबीर अली निवासी मझलीपट्टी थाना जिगना मीरजापुर ।
19. प्रथम पक्ष—लक्ष्मीना देवी पत्नी गौतम साहनी निवासी बगहिया हुसैनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—गौतम साहनी पुत्र पंचम साहनी निवासी ममोलपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
20. प्रथम पक्ष—सोनी देवी पुत्री भाईलाल निवासी चेरुईराम थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—चन्दू बिन्द पुत्र स्व0 मित्तल निवासी चेरुईराम थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
21. प्रथम पक्ष—पूनम देवी पुत्री दशरथ निवासी नैड़ी कठारी थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—गंगाधर पुत्र रामआसरे निवासी नेवढिया थाना कोराव जनपद प्रयागराज ।
22. प्रथम पक्ष—दीपक चौरसिया पुत्र बाबूलाल निवासी कंतित भैरोमन्दिर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—पूनम चौरसिया पुत्री कडेदीन निवासी जंघई बाजार थाना जंघई जनपद प्रयागराज ।
23. प्रथम पक्ष—रीता देवी पत्नी राजेश त्यागी निवासी रघुवीर बजहां थाना कछवां मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—राजेश त्यागी पुत्र श्यामजी निवासी मिल्की थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही ।
24. प्रथम पक्ष—अनीता देवी पत्नी बसन्तलाल निवासी गंगाराम निवासी बिरोहिया थाना मड़िहान मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष—बसन्तलाल पुत्र नन्दलाल निवासी अखदण्ड बिरोहिया थाना मड़िहान मीरजापुर ।
पुलिस लाइन मीरजापुर में बनाये गये परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान उ0नि0 जयनारायण उपाध्याय प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव व सदस्यगण , डा0 कृष्णा सिंह व आबिद अली महिला परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे ।