समाचारकलर्स प्रोजेक्ट टॉपिक के कार्यक्रम का समापन-MIRZAPUR

कलर्स प्रोजेक्ट टॉपिक के कार्यक्रम का समापन-MIRZAPUR

मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में कक्षा 5 के छात्रों के प्रोजेक्ट के वाइंडअप के समय छात्रों के माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया था ।बच्चों के अभिभावकों के सामने बच्चों ने कलर्स से संबंधित जितने भी जानकारी हासिल किया था और उससे संबंधित जो कुछ भी बनाया गया था उसको अभिभावकों के समक्ष दिखाया व उसके बारे में बताया अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व विद्यालय के द्वारा निरंतर छात्रों के चौमुखी विकास के लिए कराए जा रहे प्रयास की भी सराहना किया ।आज दिनांक 24,12 ,2018 को कलर्स प्रोजेक्ट टॉपिक के कार्यक्रम का समापन हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं