*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 22.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि महराजा ढ़ाबा कटका के सामने हाइवे पर अवैध अंग्रेजी शराब से लदी एक डीसीएम (टाटा) खड़ी है । उक्त सूचना के आधार पर थाना कछवां पुलिस द्वारा महराजा ढ़ाबा कटका के पास से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 24 H 9007 व उसमें सवार 02 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया । वाहन उपरोक्त की तलाशी के दौरान वाहन में लदी 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टेज व नाइट ब्लू ब्राण्ड) बरामद हुई । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त डीसीएम वाहन में अवैध/अपमिश्रित शराब लादकर बिहार प्रान्त बेचने ले जाते है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-107/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।