समाचार25 किलोमीटर तक चार पहिया वाहनों का आना-जाना मुफ्त किया जाए-MIRZAPUR

25 किलोमीटर तक चार पहिया वाहनों का आना-जाना मुफ्त किया जाए-MIRZAPUR

मिर्जापुर दिनांक 16 ,1, 2019 को कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में लोग भारत के तिरंगे को लेकर नारा लगाते देखे गए यह लोग किस पार्टी के हैं, कौन लोग हैं और इतनी भारी संख्या में एकजुटता, एक नारा वह एक ही मांग पत्र को लेकर एकत्रित हुए, सभी उपस्थित लोगों ने जानना चाहा कि ये किस दल के हैं किस पार्टी के हैं लेकिन बहुत देर तक स्थिति क्लियर नहीं हो पाया । कुछ राष्ट्रीय मुद्दों के साथ व कुछ स्थानीय मुद्दों के साथ मांग करने वाले यह दल कब कैसे और चुनावी समय में आज प्रकट हो गए ?कहने को यह सब विभिन्न इलाकों से आए हुए लोग थे जिनकी मांग थी कि लड़ाकू विमान राफेल की खरीद-फरोख्त में निष्पक्ष जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाए ,धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹25 00 कुंटल किया जाए ,मिर्जापुर टेंगरा मोड़ रोड पर किसानों की जमीन अधिग्रहण में नए जमीन अधिग्रहण एक्ट के तहत मुआवजा दिया जाए, टोल टैक्स बूथ रानी बाग फतेहपुर में 25 किलोमीटर तक चार पहिया वाहनों का आना-जाना मुफ्त किया जाए ,मिर्जापुर जिले को ओडीएफ किए जाने की जांच की जाए ,बिंद जाति वह बियार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए ,ग्राम पंचायत चंदौली विकासखंड जमालपुर मिर्जापुर में ग्राम चंदौली ग्राम महोगनी के बीच में गड़ाई नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए ।हालांकि जनपद मिर्जापुर के विभिन्न इलाकों से आए ग्रामीणों ने दो राष्ट्रीय मुद्दे को उठा कर लोगों को यह समझने और जानने पर मजबूर कर दिया कि ये संगठन किस राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाने के लिए आए हैं ।लेकिन मीडिया से बात करते हुए वक्ताओं के द्वारा इस तरीके की समस्त संभावनाओं को इनकार किया गया बताया कि वह किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है वह आम जनमानस की समस्याओं को उजागर के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं