25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, मिर्जापुर

205

25 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल। चोरी करने वाले गैंग का खुलासा।

मिर्जापुर के देहात थाना क्षेत्र के लखमापुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में रवि बिंद नमक बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल दूसरा अपराधी भागने मे रहा सफल पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस के बदले एक्शन के बाद आम चर्चा हो रही है कि योगी की पुलिस अब मिर्जापुर में प्रभावशाली साबित हो रही है। पुलिस के द्वारा बदमाशों को निरंतर कड़ा संदेश देने का यह दोबारा मौका जनपद के लोग देख रहे हैं ।इसके पूर्व पेट्रोल पंप का नगद लूटने वाले गिरोह के साथ भी पुलिस का व्यवहार लोगों ने देखा था ।पुलिस के बदले व्यवहार की सराहना आम जनमानस में होने लगी है।