विद्युत विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन मीरजापुर से पोषित फीडर नंबर 2 के द्विभाजन का कार्य कराया जाना है। इस निर्माण कार्य हेतु टाउन नंबर 1 व 2 फीडर के शटडाउन की आवश्यकता है। अतः कल दिनांक 25-04-2025 को समय प्रातः 05. 00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक उक्त दोनों फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी इस समयावधि मे मोहल्ला पांडेपुर, पुलिस लाइन, तहसील चौराहा, महुवरिया, भटवा की पोखरी, गिरधर चौराहा, वाशलीगंज, राम बाग, सिटी कोतवाली, कदमतर, बसही बाजार, गोसाई तलाब, विजयपुर कोठी, रमईपट्टी आदि क्षत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील है कि उक्त अवधि हेतु पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें। इस कार्य मे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
नोट-सुबह 10.00 बजे के पश्चात यातायात एवं कचहरी रोड होने के कारण कार्य कर पाना सम्भव नहीं हो पाता है।