समाचार25 एवं 28 मई 2022 को जन कल्याणकारी योजनाओ के जागरूकता सम्बन्धी...

25 एवं 28 मई 2022 को जन कल्याणकारी योजनाओ के जागरूकता सम्बन्धी शिविर का आयोजन


विभागीय अधिकारियो कर्मचारियो को उपस्थित रहने का मुख्य विकास अधिकारी ने दिया निर्देश

मीरजापुर 21 मई 2022- शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित शिविर आयोजित कर योजनाओ के बारे में आम जन मानस में जागरूकता एवं जानकारी के लिये दिनांक 25 एवं 28 मई 2022 को विकास खण्ड मझवा एवं 28 मई 2022 विकास खण्ड कोन में पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 02 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने, आपदा प्रबन्धन, अग्निश्मन विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, उपायुक्त मनरेगा, पंचायत विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संचालित पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि कोविड-19 नियमो का अनुपालन करते हुये शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर जन मानस को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धि उपर्यक्त समस्त योजनाओ के बारे में जागरूकता हेतु विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं