*”थाना को0देहात व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर कच्ची अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित 25 कुंटल लहन किये गये नष्ट”*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व अवैध कच्ची शराब/ मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.03.2020 को उ0नि0 शंभुनाथ यादव थाना को0 देहात व आबकारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र क्षेत्र प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा समय लगभग 07.00 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हनुमान पड़रा मे छापा मारकर अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण/ बर्तन के साथ ही अवैध शराब बनाने के लिए छुपा कर रखे गये लगभग 25 कुंटल लहन नष्ट किया गया, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी से अवैध शराब का कारोबार करने वाले मौके से भग गये थे, उक्त छापेमारी 07.00 बजे से लगभग 08.30 बजे तक चली, इस कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर विराम लगेगा।
*उक्त कार्यवाही करने वाली टीम—-*
*थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम*
1-उ0नि0 शंभुनाथ यादव थाना को0 देहात मीरजापुर।
2-का0अशोक याजव थाना को0 देहात मीरजापुर।
3-का0रामाशंकर निषाद थाना को0 देहात मीरजापुर।
4-का0 पंचम राम थाना को0 देहात मीरजापुर।
5-रि0का0 संदीप कुमार थाना को0 देहात मीरजापुर।
6-रि0का0 जयप्रकाश थाना को0 देहात मीरजापुर।
*आबकारी टीम–*
1-निरीक्षक प्रेमचन्द्र क्षेत्र प्रथम मीरजापुर।
2-निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्र चतुर्थ मीरजापुर।
3-हे0का0 रमेश कुमार
4-का0 अनवर