आज दिनांक 19.12.2020 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सझौली नहर पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति के शव व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना प्रभारी चुनार को सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी चुनार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि मृतक दिनेश उर्फ गोलू पुत्र नागेन्द्र निवासी सामने घाट थाना लंका वाराणसी उम्र करीब-25 वर्ष, जो अपने बहनोई संजय पुत्र बाबा निवासी कोलना थाना अदलहाट मीरजापुर के यहां रहता था शाम को कोलना निवासी जोखू के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकला था । जो शराब पीकर मोटरसाइकिल से नशे की हालत में घर वापस आ रहे थे रास्ते में जोखू उपरोक्त मोटरसाइकिल से कही बीच में ही गिर गए तथा गोलू उपरोक्त मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर ग्राम सझौली के पास गिर गए जिनका शव व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल आज दिनांक 19.12.2020 को ग्राम सझौली नहर पुलिया के पास मिला । शव तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना चुनार पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
25 वर्षीय युवक का लाश मोटरसाइकिल के साथ पुलिया के पास से पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5