समाचार25 व्यक्तियों का किया गया चालान-MIRZAPUR

25 व्यक्तियों का किया गया चालान-MIRZAPUR

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 25 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत है*

*1-* *थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 चंद्रिका यादव मय हमराह आरक्षी शुभम यादव द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0स0-333/17 धारा 364,323,506 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त *माताम्बर पुत्र स्व0 जगनारायण पाण्डेय निवासी नगवासी थाना जिगना जनपद मीरजापुर को आज दिनांक 13.07.2019 को मुखबीरी सूचना के आधार पर समय 08.00 बजे हरगढ़ बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 25 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-सुरेश कुमार पुत्र नन्हकू निवासी घुरहूपट्टी थाना को0शहर मीरजापुर।

*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-जितेन्द्र पुत्र स्व0 मंगरु पनिका निवासी कोटवां पाण्डेय थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।

*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-मोलई पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुजेहरांकला थाना चील्ह मीरजापुर।
2-धुपई पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुजेहरांकला थाना चील्ह मीरजापुर।
3-चन्दन पुत्र राजधर निवासी पकवईया थाना चील्ह मीरजापुर।
4-सन्तोष पुत्र रामदुलार निवासी पकवईया थाना चील्ह मीरजापुर।
5-श्याम सुन्दर पुत्र रामबहादुर निवासी कमासिन थाना चील्ह मीरजापुर।
6-मनोहर पुत्र स्व0 रामबहादुर निवासी कमासिन थाना चील्ह मीरजापुर।

*थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-ताजूदीन पुत्र दाउद निवासी बह्मरान कस्बा कछवां थाना कछवां मीरजापुर।
2-राजू उर्फ शियाकत पुत्र दाउद निवासी बह्मरान कस्बा कछवां थाना कछवां मीरजापुर।

*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-सुनील पुत्र स्व0 बिक्रम प्रसाद निवासी बेलवीर थाना चुनार मीरजापुर।
2-आनन्द पुत्र छेदीलाल निवासी बेलवीर थाना चुनार मीरजापुर।

*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-कौशर पुत्र अनवर निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर।
2-अनवर पुत्र स्व0 अजीज निवासी गरौड़ी थाना अदलाहट मीरजापुर।

*थाना हलिया पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-अखिलेश पुत्र हरिशंकर निवासी कोटार थाना हलिया मीरजापुर।
2-रंगनाथ पुत्र आध्याप्रसाद निवासी कोटार थाना हलिया मीरजापुर।
3-इरफान पुत्र जुल्फकार निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
4-मुनीब पुत्र रामजियावन निवासी सिकटा हरदी थाना हलिया मीरजापुर।
5-आशुतोष पुत्र रामशरन निवासी महोखर थाना हलिया मीरजापुर।
6-प्रमोद पुत्र मनीराम निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर।
7-राजकुमार पुत्र महादेव निवासी देवरी थाना हलिया मीरजापुर।
8-राजेश पुत्र मुन्नीलाल निवासी भैसोड़ देव पहाड़ थाना हलिया मीरजापुर।
9-बृजू पुत्र कनई निवासी भैसोड़ देव पहाड़ थाना हलिया मीरजापुर।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-अजय पुत्र शिवनाथ निवासी खोमर मैना थाना लालगंज मीरजापुर।

*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-श्रीप्रकाश पुत्र अमरनाथ निवासी सोभी थाना मड़िहान मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं