वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
फरार 25 हजार का ईनामिया गैंगेस्टर एक्ट का वाछितं, अन्तर राज्यीय जालसाज अपराधी, क्राइम ब्रान्च व थाना को0 कटरा की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार*
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक उदय प्रताप यादव क्राइम ब्रान्च विवेचना शाखा मय हमराह के साथ थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-39/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की विवेचना व वांछित की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग के वाछिंत अभियुक्त मनोज काद्यान पुत्र काश्मीर सिंह निवासी S-29/5 DLF फेश-03 थाना DLF फेश-03 जनपद गुरुग्राम हरियाणा को दिनांक 22.06.2020 को समय 15.20 बजे U-25/ADLF सेक्टर -03 गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर, आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर भेजा गया । मनोज काद्यान शातिर किस्म का अपराधी है, यह जालसाजी व फॉड करने का अभयस्त है, इसके विरुद्ध उ0प्र0, हरियाणा में लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-निरीक्षक उदय प्रताप यादव क्राइम ब्रान्च, विवेचना शाखा मीरजापुर।
2-निरीक्षक सुभाष चन्द्र राय क्राइम ब्रान्च, विवेचना शाखा मीरजापुर।
3-का0 विवेक कुमार गिरी थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4-का0 अरविन्द कुमार थाना को0 कटरा मीरजापुर।